रायगढ़। शहर के प्रतिष्टित फर्म गिरधारीलाल रमेशकुमार बीज भंडार के संचालक गोपाल रतेरिया का रविवार को सुबह 6.30 बजे स्वर्गवास हो गया। वे 74 वर्ष के थे। वे अपने पीछे एक पुत्र गौतम रतेरिया और तीन पुत्रियों सहित नाती पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3.00 बजे उनके गौरीशंकर मंदिर चौक स्थित निवास से निकाली गयी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से पूरे मंदिर चौक क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
गोपाल रतेरिया का स्वर्गवास
By
lochan Gupta