रायगढ़। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री प्लेटफार्म पर गिर गया, हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल खिंच लिया, जिससे ट्रेन के नीचे जाने से बच गया, लेकिन सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई है।
गौरतलब हो कि विगत कुछ माह से यात्री ट्रेनों का लेट-लतीफी चलने के कारण उसमें सफर करने वाले यात्री भी बोर जा रहे हैं। साथ ही जो यात्री ट्रेन के इंतजार में स्टेशन में बैठे हैं वो भी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार के आरा जिला अंतर्गत थाना गजराजगंज के ग्राम कारीशाह निवासी अशोक सिंह पिता बिरेंद्र सिंह (40 वर्ष) रायपुर में रहता था, जिससे गुरुवार को दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस से सफर कर रायगढ़ अपने साला से मिलने के लिए आ रहा था। इस दौरान ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जब रायगढ़ स्टेशन में ट्रेन रूकी तो उसे पता नहीं चला, इस बीच जब ट्रेन छुटने लगी तो किसी ने उसे बताया कि यह रायगढ़ स्टेशन था, जिससे अशोक ने हड़बड़ाते हुए तत्काल गेट पर आया तब तक ट्रेन अपनी रफ्तार पकडऩे लगी थी। ऐसे में अशोक ने खुद को संभालते हुए टे्रने से उतर गया। जिससे अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। हालांकि जिस जगह में उसने उतरा उसी स्थान पर जीआरपी का एक जवान खड़ा था, जिससे उसके गिरते ही तत्काल पकडकऱ खिंच लिया, नहीं तो ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच घुस जाता। जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में उक्त यात्री के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने के कारण उसे स्टेशन में ही मरहम-पट्टी कर उसके रिश्तेदार को बुलाकर उसके हवाले किया गया।
गर्मी के दिनों में बढ़ जाता है हादसा
उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में ट्रेन हादसा बढ़ जात है, क्योंकि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकती है, वैसे ही यात्री पानी के लिए नीचे उतरते हैं, लेकिन स्टापेज का समय कम होने के कारण जब तक यात्री पानी लेकर लौटते हैं तब तक ट्रेन छूट जाती है, जिससे चलती ट्रेन में चढऩे व उतरने के दौरान हादसा होते रहता है। साथ ही कई यात्रियों द्धारा लापरवाही पूर्वक चढऩे व उतरने से इस तरह के हादसे होते हैं। जिससे कई बार तो जान बच जाती है, लेकिन कई बार गंभीर चोट लगने के कारण जान भी गवांनी पड़ती है।
क्या कहते है यात्री
इस संबंध में प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि इन दिनों ट्रेन स्टेशन पर रुकती है और छुटते समय हार्न तो देती है, लेकिन ट्रेन के आधे हिस्से में ही उसका हार्न सुनाई देता है, जिससे पीछे के बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को हार्न सुनाई नहीं देने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं। वहीं गुरुवार को दोपहर में भी ट्रेन छुटी और अचानक उसकी गति तेज हो गई, जिसके चलते यात्री उतरने के दौरान अनियंतित्रत होकर गिर गया, हालांकि गनिमत था कि वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच नहीं गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
साउथ बिहार एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री घायल
जीआरपी जवानों की मदद से बची जान
