धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र वैसे तो खास कर हाथियों के नाम से विख्यात है, लेकिन नगर के सटे हुए इलाके से एक कस्तूरी बिलाव प्रजाति के जंगली जानवर के रेस्क्यू ने लोगों को एक पल के लिए चौका दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जब उन्हें जानकारी मिली कि वन विभाग द्वारा एक खड्डे में गिरे सुनहरे कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव किनारे स्थित एक राइस मिल के पीछे खोदे गए एक खड्डे में जंगली जानवर के गिरने की ख़बर वन विभाग को मिली। वन विभाग द्वारा जिसकी पहचान कस्तूरी बिलाव के रूप में गई। जिसके बाद में अथक प्रयास के साथ गड्ढे में गिरे जंगली कस्तूरी बिलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में मुक्त किया गया है। बीते शनिवार को यह वाकया सामने आया था।
धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में बिल्ली प्रजाति का यह जानवर कभी कभार देखने को मिलता है। ऐसे में क्षेत्र में हुए कस्तूरी बिलाव का दिखना और वन विभाग द्वारा उसका रेस्क्यू कहीं न कहीं लोगों के लिए कौतूहल का विषय जरूर बन गया है।
गड्ढे में गिरे कस्तूरी बिलाव का रेस्क्यू
वन विभाग द्वारा जंगल में किया गया मुक्त
