रायगढ़। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रायगढ़ शहर के अग्रबंधुओ ने भव्य शोभायात्रा निकाली। गांधी गंज में स्थित महाराजा अग्रसेन के मंदिर में शाम 5:00 बजे आरती होने के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक, एमजी रोड, रामनिवास टॉकीज, अग्रसेन चौक होते हुए इतवारी बाजार रोड गौरी शंकर मंदिर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई जहां गौरीशंकर मंदिर के सामने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के अगुवाई में शोभा यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया। महाराजा अग्रसेन की भूमिका में आदित्य अग्रवाल बने थे। घोड़ा बग्गी एवं कृष्ण राधिका नित्य के साथ ढोल धमाल पार्टी शोभायात्रा में शोभा बढ़ा रहे थे।
शोभा यात्रा में शामिल हुए अग्रसेन जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की स्थापना के लिए जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके आदर्शों पर चलते हुए अग्रवाल समाज के लोगों ने अपने व्यापार-व्यवसाय में ऊंची सफलता हासिल करते हुए देश के आर्थिक विकास में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी समाज अपनी संस्कृति और अपनी अर्थव्यवस्था के बल पर आगे बढ़ता है। इन दोनों के संतुलन से ही वास्तविक उन्नति होती है। महाराजा अग्रसेन जी ने यही शिक्षा हम सभी को दी है। उन्होंने जहां व्यापार और आर्थिक विकास के सिद्धांत हमें दिए, वहीं वैदिक धर्म, संस्कृति और आदर्शों का पालन करते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगों की उन्नति के लिए समान अवसरों के निर्माण पर भी उन्होंने जोर दिया।