रायगढ़। जिले में सडक़ दुर्घटना में 15 साल के किशोर की मौत हो गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। ग्राम बानीपाथर में रहने वाले अजय गुप्ता ड्राइवर का काम करते हैं। 15 साल का बेटा कुलदीप गुप्ता सोमवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपने साथी जितेन्द्र चौहान और भगत रौतिया के साथ गांव से मार्निंग वॉक पर निकला था। एनएच 49 रोड पर जब वे चोढ़ा गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात भारी वाहन उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई और जितेन्द्र और भगत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी, जहां तत्काल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों को खरसिया अस्पताल ले आई। डॉक्टर ने घायलों को रायगढ़ रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।
9वीं का छात्रा था किशोर
बताया जा रहा है कि कुलदीप गुप्ता 9वीं कक्षा का छात्र था और हर सुबह अपने साथियों के साथ मार्निंग वॉक पर निकला करता था। सुबह उसके पिता राईसमिल भूसा लेने गए थे, तभी उसे गांव के मुकेश साहू ने फोन पर इस हादसे की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कुलदीप के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई थी।
आरोपी की पतासाजी शुरू
खरसिया पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी भारी वाहन कौन सा है वह स्पष्ट नहीं हो सका है और इस रोड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका।
सडक़ दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत
2 साथी घायल, मार्निंग वॉक पर निकले थे, एनएच पर हुआ हादसा
