बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 9 रेल परिवार के सदस्य माह सितम्बर 2024 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। मंडल कार्मिक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी आर शंकरन द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज़, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे। मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 09 रेल परिवार के सदस्यों में परिचालन विभाग से 04, इंजीनियरिंग विभाग से 01, विद्युत विभाग से 02 तथा संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 02 कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा के लिए बधाई दी गई तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गई।
मंडल रेल परिवार के 9 सदस्य हुये सेवानिवृत्त

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
