रायगढ़। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला में 29 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रायगढ़ में तीनो वर्गो के रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित थी जिसमे छठवीं से लेकर आठवीं, नवमी से लेकर बारहवी व बारहवी से ऊपर के विद्यार्थी व कलाकारों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
सुबह 10 बजे रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता से आरंभ होकर 1 बजे पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया जिसमे विभिन्न स्कूलों कालेजों से आए प्रतिभागियों के विकसित भारत विषय पर चित्र उकेरे जिसमे प्रथम, दितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एवं मुख्य वक्ता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जी ने बच्चों को मोदी जी की मन की बात में कलाकारों को किस प्रकार प्रोत्साहित करते है इस बारे में जानकारी दी और प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ठ अतिथि प्रशांत पांडेय संरक्षक पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने कहा भाजपा समाज को इस सेवा कार्य में जोड़ कर नेक कार्य किए उन्होंने बच्चो को भविष्य में लगन से कार्य करने की सलाह दी, पूर्व विधायक सुनीति राठिया ने सेवा पखवाड़ा के कार्य की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार सभी वर्गो को साथ लेकर कार्य ही मुख्य लक्ष्य है, गुरुपाल भल्ला जी ने बच्चों के कलाकारी को सराहा साथ ही सेवा पखवाड़ा टीम की सराहा की। विवेक रंजन सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश साहू ने की। कार्यक्रम का संचालन दिलराज संयोजक सेवा पखवाड़ा चक्रधर नगर मंडल ने की। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अनुपम पाल प्रदेश सह संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व जिला सह संयोजक सेवा पखवाड़ा ने बखूबी निभाया कार्यक्रम महिला मोर्चा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बैनर तले किया गया जिसमे विनायक पटनायक, सुरेश गोयल, शोभा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, शीला तिवारी, मेहरूनीषा, पंकजलता, मंजूलता, मीनाक्षी मेहर, चंपा माली, पंकजलाता यादव, मनीष गांधी, दीपक दास सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, ज्ञानेश्वर सिंह गोतम, निकुंज शर्मा, ज्ञानू मोदी, सौरभ चौधरी, लल्ला देवांगन, विजय सिंह, नेहा देवांगन, संजय अग्रवाल,संतोष साहू, नरेश साहू,भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित सभी प्रतिभागी समिल्लित हुए, विशेष सहयोग में ख्यातिलब्ध कलाकार मनोज श्रीवास्तव, जी के साथ पूरी कलाकार बिरादरी सुशील कुमार पटेल आर्मी मैन जिनके स्क्रेच उनकी कला की बारीकी को जीवंत कर रहे हैं साथ ही जजमेंट में श्रीकांत दीक्षित, नलिनी शर्मा, सुधा देवांगन, आशा मेहर ने पूरी प्रतियोगिता को जज किया।
भाजपा कार्यालय में रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में हुए शामिल
