सारंगढ़। नगर के अग्रसेन भवन सभागार में अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा एवं श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले छठवें दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे मिललेट्स से व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता व्यंजन रागी, ज्वार, बाजरा, जौ, कोदो आदि छत्तीसगढिय़ा फसल से कार्यक्रम स्थल पर व्यंजन बनाना है। सामान घर से लाना होगा, समय सीमा एक घंटा ही है। प्रेर्जेंटेशन एवं स्वाद पर अंक दिया गया है।प्रतिभागियों की संख्या काफी अधिक थी। कपल गेम प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। रुनकु झनुक दौड़ प्रतियोगिता जिसमें तीन माह से 9 माह के बच्चे ही भाग ले सकते हैं अंतिम कार्यक्रम के रूप में म्यूजिकल होगी प्रतियोगिता 7 बजे प्रारंभ हुई इन सभी प्रतियोगिताओं का जिसका नियम मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बताया गया। कार्यक्रम स्थल पर अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनांनिया अपनी टीम के साथ, अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल भी टीम के साथ अनिल अग्रवाल उपस्थित दिखे। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रही है कार्यक्रम स्थल पर अध्यक्ष शिवम केडिया, सचिव शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम केजरीवाल, राम धनानिया, सौरभ केडिया के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अग्रसेन जयंती पंचम दिवस विभिन्न प्रतियोगिता

By
lochan Gupta
