रायगढ़. एक युवक को बुखार आने पर झोलाछाप डाक्टर से उपचार करा रहा था, स्थिति गंभीर होते ही अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोमो निवासी मनोज पटेल पिता मोहनलाल पटेल (24 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। ऐसे में विगत सप्ताहभर पहले से उसको बुखार आ रहा था, जिससे परिजन ग्राम देकुनाभाठा के एक झोलाछाप डाक्टर से उपचार करा रहे थे, जिससे बीच-बीच में बुखार उतर जा रहा था और फिर आ जा रहा था, जिससे मनोज काफी परेशान हो गया, वहीं तीन दिन दो दिन पहले पता चला कि उसको पीलिया हो गया है, उसके बाद भी उसी डाक्टर से उपचार करा रहे थे। ऐसे में रविवार को जब उसकी स्थिति काफी नाजूक हो गई तो परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों द्वारा जांच किया गया तो उसके मुंह से झाग और नाक से ब्लड निकल रहा था, और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
