रायगढ़। जिले के प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय किशोरी मोहन त्रिपाठी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल आमंत्रित थे। शनिवार 21 सितंबर को संपन्न उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या कला एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एन.एम.गार्डिया मेडम के निर्देशन संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति देवांगन के संयोजन में संपन्न इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर आर.के.राठौर, डॉ.रीता जायसवाल, प्रो. गरिमा जोशी, एनएसएस कार्यक्रम सहायक प्रो.प्रमोद साहू की विशिष्ट उपस्थिति रही। स्वयंसेवक छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने अपने प्रेरक ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि व कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी तथा एनएसएस के उद्देश्य लक्ष्य एवं प्रतिक चिन्ह, प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद के बारे में जानकारी दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने नारी शिक्षा और बेटियों को आगे बढऩे पढऩे के लिए भी प्रेरित किया। पी.डी. कॉमर्स कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा नायक ने भी छात्र-छात्राओं को अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद साहू द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संस्था के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीति देवांगन द्वारा की गई। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति अभिरुचि जागृत करने में सकारात्मक प्रभाव देखा गया।
लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन ने कैंसर के प्रति किया जागरुक
के.एम.टी. कॉलेज में रासेयो उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात लायंस क्लब आफ रायगढ़ मिड टाउन के पदाधिकारियों द्वारा पहुंचकर छात्राओं के बीच कैंसर के प्रति जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. पूजा अग्रवाल द्वारा छात्रों को कैंसर रोग के प्रति जागरुक करते हुए इसके बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
केएमटी कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
