रायगढ़। बीती रात एक महिला फ्रीज खोल रही थी, इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलादुला निवासी सविता सिदार पति गोपीचंद (46 वर्ष) गुरुवार को रात करीब 8 बजे फ्रीज से सब्जी निकालने के लिए खोली तो उसे जोरदार करंट लग गया, जिससे वह वहीं पर अचेत हो गई। कुछ देर बाद जब उसका पति घर में आया तो उसे अचेत देख तत्काल फ्रीज से लाइट बंद कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घाषित कर दिया। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
दुधमुआ बच्चा हुआ अनाथ
इस संबंध में परिजनेां ने बताया कि सविता को दो बेटी व एक 9 माह का बेटा था, जिसे गुरुवार शाम को गोपीचंद बच्चे को लेकर बाहर में खेला रहा था,इस दौरान हादसा हो गया। ऐसे में अब परिजनेां का कहना है कि सबिता की मौत होने के बाद अब दुधमुहे बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है। जिससे अब उसके लालन-पालन में भी समस्या आएगी।