रायगढ़. बीती रात केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में एक महिला मृत हालत में मिली है, जिसे पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखते हुए उसके परिजनों की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के प्रतिक्षायल में एक 65-70 साल की महिला विगत चार-पांच माह से रह रही थी। इस दौरान शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह अचेत हालत में पड़ी थी, जिसे आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डाक्टरों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
बस स्टेंड में मिली अज्ञात महिला की लाश
