रायगढ़। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है। इसे हम सभी को आत्मसात करना होगा। इसी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए हम सभी को सतर्कता बरतनी होगी। इससे ही हम आने वाली भावी पीढ़ी को इसके दुष्परिणामों से बचा सकते हैं। उक्त बातें केलो महा सफाई अभियान में श्रमदान करने पहुंचे कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कही उन्होंने कहां की स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रति दिवस शासन के निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में केलो महा सफाई अभियान का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के या शहर से लगे हुए जिंदल, एसईसीएल, एनटीपीसी, एन आर स्पात, के अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी अलग-अलग स्पॉट पर श्रमदान किया जा रहा है। इसी तरह एनएसएस, एनसीसी, शहर के सामाजिक संस्थाएं निगम के अधिकारी कर्मचारी आम नागरिक भी इस अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिए हैं। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मिले और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की शहर वासियों से अपील की। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि केलो महासफाई अभियान में नदी किनारे सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरा ज्यादा मात्रा में मिल रहे हैं। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें सुखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग कर रिक्शा दीदियों को देने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधित स्वभाव को अपनाना होगा। इससे ही हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रायगढ़ के उच्च पायदान पर स्थापित होगा। शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे से ही केलो नदी के दोनों खर्रा घाट से मरीन ड्राइव दोनों ओर लोग पहुंचने लगे थे। सबसे पहले केलो आरती घाट पर एकत्रित हुए इसके बाद दोनों ओर की सफाई की गई। सुबह से शुरू हुए सफाई अभियान 10:30 बजे तक चली। इस दौरान ग्रुप में बट कर घमेला व बड़ी-बड़ी बोरिया लेकर नदी तट के किनारे कचरे, सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक बोतल, सीसी आदि को एकत्रित किया गया। अभियान में जिंदल, एसईसीएल, एनटीपीसी, एन आर स्पात, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं सदस्य, लायंस क्लब प्राइड, दिव्य शक्ति सामाजिक संस्थाएं के पदाधिकारी एवं सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के आम नागरिक सहित दो हजार से ज्यादा लोग अभियान में शामिल हुए। सफेद टोपी और स्वच्छता ही सेवा संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता के संदेश वाले सफेद कलर की शर्ट पहने मरीन ड्राइव से खर्रा घाट तक नदी के दोनों ओर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी, जो नदी किनारे से कचरा, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि घमेला बोरियों में उठा रहे थे। इस दौरान नदी किनारे के घास एवं छोटे झाड़, खरपतवार की छटाई भी की गई। एसईसीएल, एनटीपीसी, एन आर स्पात द्वारा जैसे टैक्टर, घास छटाई मशीन, सफाई के लिए आवश्यक उपकरण आदि की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने साल में 100 घंटे सफाई के लिए श्रमदान करने 100 लोगों को अभियान से जोडऩे और उन्हें भी श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। अभियान में महापौर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम निआरिया, श्री प्रभात साहू, पार्षद पंकज कंकरवाल, सीनू राव, अशोक यादव, श्रीमती सपना सिदार, श्रीमती रंजना पटेल, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, रंजू संजय, एन एस एस संयोजक भोजराम पटेल आदि श्रमदान किया।
स्वच्छता को करना होगा आत्मसात : कलेक्टर
दो हजार से ज्यादा लोग हुए केलो महा सफाई अभियान में शामिल
