सारंगढ़। आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के संबंध में जपं सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। सीईओ संजू पटेल ने स्थानीय निर्वाचन के नियम व निर्देश अनुसार कार्य सुनिश्चित करने कहा। ग्राम पंचायत वार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में बताया गया कि – 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की प्रचलित निर्वाचक नामावली में जिनके नाम दर्ज है। इस आधार पर ग्राम पंचायत वार मतदाता सूची पूर्ण शुद्धता के साथ आयोग के मंशा के अनुरूप तैयार किए जाने के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही वयस्क मतदाता जो 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे विधिवत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बैठक में सैकड़ो सचिव उपस्थित रहे।जिसमें बलभद्र पटेल, बृज भूषण पटेल, लोकेश पटेल, नीलांबर चंद्रा,पन्ना चंद्रा,द्वास चौहान के साथ जपं इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, मनरेगा अधिकारी युवराज पटेल के साथ ही साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जपं में मतदाता सूची के संबंध में हुई बैठक
By
lochan Gupta