रायगढ़। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान एनटीपीसी लारा में 17 सितम्बर 2024 से शुरू किया गया है। पखवाड़ा का शुभारंभ स्वछता शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का लाखया को हासिल करने के साथ उसको अपनी दैनिक जीवन मे आत्मसात करने के लिए स्वछता शपथ ग्रहण कराया गया एवं प्तएक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षा रोपण किया गया। इस वर्ष की स्वछता पखवाड़ा का थीम है ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। स्वच्छता अभियान में इस वर्ष अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर और स्थानीय निकायों की भागीदारी पर जोर दिया गया है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।
इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ को तीन प्रमुख केन्द्र बिन्दु पर आधारित किया गया है। इनमें जन-भागीदारी, जागरूकता और एडवोकेसी, अभियान का दूसरा स्तंभ स्वच्छता के लिये श्रमदान और स्वच्छता लक्षित इकाई का कायाकल्प। इस थीम पर उन जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां लंबे समय से स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। अभियान के तीसरे स्तंभ के रूप में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ साथ प्रभावी कदम उठाया जाएगा।