रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में ताल टोकने का निर्णय ले लिया है और इसके लिये वे रायगढ़ पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है, आज मैं यहां भोलेनाथ जी से आर्शीवाद लेने आया हूं। पूजा अर्चना कर रहा हूं, मै हर साल सावन और नवरात्रि में यहां आता हूं। अपने परिवार के लिये प्रदेश के लिये और पूरे भारत की सुख समृद्धि की कामना करता हूं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है उनके जाने के बाद यहां एक बैठक रखी जाएगी। जिसके तहत 4,5,6 में जो सी.सी. बनी है उसकी बैठक होगी। महामंत्री के अनुसार 06 सितंबर तक कांगे्रस की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। जिसके तहत हमने पूरी तैयारी कर ली है। फिर से कांगे्रस सरकार रिपीट होनें के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के काम काज की बात करें तो 200 प्रतिशत फिर से कांगे्रस की सरकार बन रही है। जहां तक लक्ष्य का सवाल है। हमारे आईसीसी के प्रभारी महामंत्री के यहां आये थे, और हमारे सीसी के चेयरमेन आये थे, तब उनके सामने यह तय हुआ था कि इस बार हमारा लक्ष्य 75 का होगा और 75 पार करने का उन्होंने निर्देश दिया है। चूंकि 71 में अभी हैं हमारे 68 सीटें जीती थी बाद में 03 और सीट में जीत हासिल हुई। श्री महंत ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमने छत्तीसगढ़ के किसानों का, युवाओं का, यहां तक हर घर में शासन का दिया हुआ सुविधा पहुंचा इसलिये हमे विश्वास है इस बार फिर से हमे जीत हासिल होगी। कुछ विधायकों के टिकट कटने के सवार पर उन्होंने कहा कि हर बार होता ही ऐसा है कईयों की शिकायत मिलती है तब उन्हें चेताया जाता है देखो सम्हालो, सम्हल गए तो ठीक है नहीं सम्हलने के बाद उनकी टिकट काटी जाती है यह हमारी मजबूरी है और प्रक्रिया भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के दावों के बारें में कहा कि भाजपा के दावे अभी तक नही थे और न सफल होते दिख रहे हैं। उन्होंने अभी ईडी को पीछे लगा दिया, सीबीआई को लगाने वाले हैं। जांच, आईटी जैसे की मुख्यमंत्री ने कहा था कि 200 जगह छापे पड़े हैं। इस बहाने वे हमारी सीटों को, हमे परेशान किया जा रहा है। ताकि हम चुनाव से विचलित हो जायें। चर्चा के दौरान डॉ चरणदास महंत ने इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में पिछली बार चुनाव लड़े थे, इस बार भी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडऩे वाले हैं जहां तक मुख्यमंत्री के चेहरे का सवाल है यह तो हाईकमान तय करता है वहीं चेहरा मुख्यमंत्री बनता है।
बहरहाल वरिष्ठ नेता व पिछड़ा वर्ग में अच्छी पैठ रखने वाले चरणदास महंत ने बातचीत के दौरान ईशारों-इशारों में दिये गए जवाबों में राजनीति को गर्मा दिया है। चूंकि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे व कुछ सिटिंग विधायकों का टिकट कटने के मामले में उन्होंने भी बेबाकी से मीडिया के सामने यह जानकारी दी है।
मनकामेश्वर कैलाशपति धाम पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष
मनकामेश्वर कैलाशपति धाम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जल चढ़ाकर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की वही शहर के मुस्लिम समुदाय से ताल्लुख रखते हुए सर्वधर्म का सम्मान कर धार्मिक आयोजनो में शामिल होने वाले सलीम नियारिया ने भी भोले नाथ के दर पर मत्था टेका साथ ही श्री महंत जी से भी आशीर्वाद लिया।