धरमजयगढ़। सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट प्रसान वर्मा एवं एडवोकेट साहिल कादयान ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर में स्थित उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल का विजिट किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहक स्पीच दिया। अपने मोटिवेशनल स्पीच में उन्होंने एजुकेशन, अनुशासन, व्यवहार सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा की।
संबोधन के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए अधिवक्ता साहिल ने कहा कि आज हम सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हैं जिसमें हमारे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है। हम भी एक समय आपके ही समान विद्यार्थी थे। जब हम लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे तो अपने तकलीफों को अपने माता पिता और गुरु जनों के साथ साझा किया करते थे। हमारे माता पिता और गुरु जनों के मार्गदर्शन से ही हमे एक सही दिशा मिली।
वहीं, इस दौरान एडवोकेट प्रसान वर्मा ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम हैं आप अपनी दोस्ती किताब से कीजिये किताब आपको ऊंची मुकाम तक ले जायेगा। किताब खुद इतना शांत है, लेकन उसी में सम्पूर्ण ज्ञान भरा होता है। आप सबका अपना-अपना एक टारगेट होगा। उन्होनें पूछा कि अपने लक्ष्य को लेकर यदि अब तक बात नहीं किया तो आप अपने माता पिता से इस बारे में बात करना शुरु कीजिये। इस दौरान भवानी सोनी और प्रशांत सरकार सहित अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।
सुप्रीम कोर्ट के वकील पहुंचे उर्सुलाइन स्कूल
विभिन्न विषयों पर की चर्चा
