भिलाईनगर। सिग्नल विहीन, अवैध कब्जा से परिपूर्णएवं यातायात विभाग के कर्मचारियों की गैर मौजूदगी के चलते चौक पावर हाउस चौक मेंआवागमन करना खतरनाक होता जा रहा है।और आए दिन वाहनों की यहां पर भिडंत होती रहती है।इसको लेकर नागरिकों ने काफी चिंता जाहिर की है। ज्ञातव्य है कि शहर के सबसे महत्वपूर्ण चौक बाबा साहब अंबेडकर चौक पावर हाउस में चारों तरफ से आवागमन होता रहता है। नेशनल हाईवे से जुड़े होने के कारण भारी वा हनों का प्रवेश यहां पर लगातार होतारहता है। इसके अलावा टाउनशिप से निगम क्षेत्र के लिए आने के लिए बनाए गए अंडर ब्रिज से भी आवाजाही 24 घंटे होती रहती है। चौक चौराहों पर अवैध कब्जों की भरमार होने के कारण यहां पर यातायात में कई बार बाधा उत्पन्न होती है।जिसको लेकर नगर निगम का ध्यान भी आकर्षित कराया गया है। परंतु निगम इस दिशा में कोई भी पहल नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद है और भी अतिक्रमण करने वाले लोग अवैध कब्जा करने में बढ़ोतरी करते जा रहे हैं। चौक में अतिक्रमण होने के चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को कई मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संसाधन भी बनाए हैं। परंतु अतिक्रमण की चपेट में आने के कारण नागरिकों को प्राप्त होने वाली कई मौलिक सुविधाओं से वे वंचित हो गए हैं। इस चौक पर नगर निगम के द्वारा पेयजल व्यवस्था को के परिपेक्ष में लाखों रुपए खर्च कर जल कलश का निर्माण सांसद सरोज पांडे की निधि से किया था। इस जल कलर से नागरिकों को पानी की बूंद तो नसीब नहीं हो पाई। परंतु जल कलश के सामने अतिक्रमण कर दुकानदारी की जा रही है। जिसको लेकर नागरिकों के द्वारा निगम के संबंधित विभाग का ध्यान कई बार आकर्षित कराया है। और निगम के अधिकारी कर्मचारी यहां से गुजरते हैं। परंतु उन्हें यह अवैध कब्जे दिखाई नहीं पड़ते हैं। जिसकी वजह से कब्जा धारी अपना पैर पसारने का काम कर रहे हैं।और इन कब्जों के चलते ही आवागमन में प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है।यहां पर सिग्नल की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। इस चौक पर यातायात विभाग के कर्मचारियों की तैनाती भी बंद कर दी गई है।जिसकी वजह से यहां पर आवागमन करना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। आवागमन करने के दौरानवाहन चालक इस चौक में यातायात नियमों का पालन नहीं करते है, कोई भी कहीं से वाहन चला कर निकल जाता है। इसलिए कहा जाता है कि यातायात विभाग और निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते इस चौक पर यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।और कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना होगी उसके बाद शासन प्रशासन अपनी कुंभकरणी नींद से जाग जाएगा।