रायगढ़। एक ट्रैक्टर चालक युवक ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगा लिया था, जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगापाली निवासी मनोज यादव पिता भगवतिया यादव (28 वर्ष) ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ऐसे में सोमवार को शाम को उसने शराब के नशे में घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। ऐसे में रात करीब आठ बजे उसके परिजनों ने खाना खाने के लिए बुलाने गए तो बोला कि बाद में खाएगा, जिससे सभी लोग खाना खाने लगे, इस बीच रात करीब 10 बजे जब दोबारा बुलाने गए तो उसने फांसी पर लटका था, जिससे तत्काल नीचे उतार गया तो उसकी सांसे चल रही थी, जिससे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहंी जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।