रायगढ़। सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने नगदी रकम समेत लाखों के जेवरात व सामाने की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोकुलधाम कालोनी इंदिरा नगर निवासी किशोर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। 04 सितंबर को वह परिवार के साथ तीज त्यौहार मनाने घर को ताला बंद करके बिलासपुर गया हुआ था। इसी बीच कल दोपहर करीब ढाई बजे पड़ोसियों ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर अनहोनी घटना की आशंका से फोन के जरिये घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पीडि़त ने अपने एक कर्मचारी को घर भेजा तब उसने भी बताया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी भी खुला हुआ है।
कर्मचारी की सूचना के बाद मकान मालिक आज रायगढ़ पहुंचकर अपने घर आया तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखने पर पाया कि अज्ञात चोरों के द्वारा सुने मकान का फायदा उठाते हुए घर से नगदी रकम 01 लाख रूपये, सोने का चैन डेढ तोला, सोने का नथ बिंदिया, कान का टाप 2 सेट, बच्चे का चूडा 1 सेट, कान का फुली 6 नग, सोने का लाकेट 01 नग लक्ष्मी गणेश चांदी का मूर्ति 1 नग, चांदी का गिलास कटोरी चम्मच 02 सेट, चांदी का पायल साटी 02 नग नही था। अज्ञात चोरों के द्वारा मकान से नगदी रकम समेत 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
पीडि़त ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
सूने मकान से नगदी रकम समेत 2 लाख के जेवरात व सामानो की चोरी हो जाने की रिपोर्ट पीडि़त ठेकेदार ने सिटी कोतवाली थाने में लिखाई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
इंदिरा नगर के रिहायशी कालोनी के सूने मकान से चोरी की घटना सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।