रायगढ़। तीज त्यौहार मनाने के लिए मायके जा रही एक महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई निवासी सुजाता बाई पति जयलाल कुम्हार (45 वर्ष) तीज त्यौहार मनाने के लिए अपने पति व बच्चों के साथ हीरो होंडा बाइक क्रमांक सीजी-13 एए 5256 से गुरुवार को अपनी मायके जुटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया ग्राम पंचायत के जामटिकरा आ रही थी।
इस दौरान गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे विजयपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी तभी सडक़ में बने गड्ढे में बाइक का चक्का जाने से महिला उछल कर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गई थी। ऐसे में उसका पति उसे उठाकर तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान देर रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक से गिरकर घायल महिला की हुई मौत
