खरसिया। पहला साउथ एशिया कॉम्बैट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन काठमांडू नेपाल में 30 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया गया। मेजबान नेपाल के अलावा भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों ने भाग लिया। वहीं भारत से खरसिया के सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम 50 किलोग्राम में सब जूनियर वर्ग में गूंजा पटेल पिता हिमाचल पटेल सेंट जॉन स्कूल खरसिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं अर्चना राठौर पिता लक्ष्मी प्रसाद राठौर ग्राम घघरा ने 56 किलो वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुगंधी राठौर पिता रमेश राठौर ग्राम महका ने शासकीय महाविद्यालय खरसिया से 48 किलोग्राम में महिला वर्ग के जूनियर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल के व्यायाम शिक्षक चिंतामणि चक्रधारी ने वेटरन कैटगिरी के 60 किलो ग्राम में फाइनल राउंड में भूटान को हरा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
नेपाल से गोल्ड मेडल लेकर आए इन खिलाडिय़ों के वापस खरसिया लौटने पर रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट इन खिलाडिय़ों के स्वागत हेतु तेलीकोट, महका, मकरी और खरसिया के पालक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर भ्रमण करवा कर उनके निवास स्थान तक पहुंचाने के साथ फूलमालाओं और रंग-गुलाल से सभी खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया गया। खरसिया के पूर्व बीआरसी राधेश्याम शर्मा, विकासखंड खेल अधिकारी रामगोपाल पटेल, बीआरसी प्रदीप कुमार साहू, सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य फादर सुरेश टोप्पो, मैनेजर फादर पीटर बैक आदि ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए खेल जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना की है।