जशपुरनगर। जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम लगातार स्कूलों में पहुंचकर छात्रों का हेल्थ चेकअप कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को चिरायु की टीम पत्थलगांव के शासकीय प्री मैट्रिक कन्या और बालक छात्रावास लुडेग पहुंची।
टीम ने यहां 21 छात्रों का हेल्थ चेकअप किया। चेकअप में 21 में से 6 बच्चे आंख संबंधी, 11 त्वचा संबंधी, 2 पेट और 2 अन्य बीमारी से पीडि़त पाए गए। जिसके बाद चिरायु की टीम ने सभी बच्चों को आवश्यक इलाज और दवाइयां मुहैया कराई। साथ ही महत्वपूर्ण हेल्थ टिप्स भी स्टूडेंट्स को दिए गए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए चिरायु की टीम स्कूलों में हेल्थ कैंप लगा रही है।
सरकारी स्कूल में चिरायु की टीम का हेल्थ कैंप
21 बच्चों का चेकअप, सभी निकले बीमार
