रायगढ़। कांगे्रस पार्टी में लंबे समय से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने वाली लता खूंटे ने सारंगढ़ विधानसभा क्रमांक 17 से विधायक प्रत्याशी के लिये ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल को आवेदन दिया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में शिक्षित और फे्रस चेहरों के अधिक आवेदन आने से पूरे प्रदेश में भी इसकी चर्चा होनें लगी है। पार्टी से अगर इन नये चेहरों को मिल तो इसमें कोई आश्चर्य नही होगा।
सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 अ.अजा. से इस बार कांगे्रस पार्टी से टिकट मांगने वालों में युवा और शिक्षित जागरूक दावेदार भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में लंबे समस से कांगे्रस पार्टी से जुड़े रहते हुए एनएसयूआई ब्लाक महासचिव कांगे्रस से जनपद सभापति एवं जनपद सदस्य संघ प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर करने वाली वर्तमान घरघोड़ा जनपद पंचायत सभापति, शिक्षा विभाग सदस्य, संचार एवं सकर्म विभाग अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा.महा. विघालय घरघोड़ा, प्रवक्ता एसटी, एससी, ओबीसी महासंघ जिला रायगढ़, प्रवक्ता इंडियन सतनामी समाज के अलावा अन्य कई पदों में लंबे समय से रहते हुए जनहित के मुद्दों के अलावा आम जन की समस्याओं में उनके साथ खड़ी रहने वाली सुश्री लता खूंटे ने भी इस बार सारंगढ़ विधानसभा से टिकट की मांग करते हुए अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल को सौंपा है। आपको बता दें कि लता खंूटे ने बेहतर कार्य, शिक्षा और जनसेवा और अपनी लोकप्रियता के चलते कोई परिचय की मोहताज नही है। हर क्षेत्र में लगातार भीड़ से अलग हटकर काम करने की वजह से सुश्री लता खूंटें हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है। साथ ही साथ कांगे्रस सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है।
सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाली सुश्री लता खूंटे ने बताया कि सारंगढ़ उनके पूर्वजों का मूल निवास है। परिवार के अलावा समाज के लोगों से भी उसे हमेशा सहयोग मिलता रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी मुझे टिकट देती है निश्चित रूप से मै अपना शत प्रतिशत योगदान देकर पार्टी की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाउंगी। मै जनता के हक और अधिकार के लिये के सदैव आवाज उठाते रहूंगी।