जशपुरनगर। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एसपी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने प्रोफेशनल तरीके से हैंडल कर प्रकरण के आरोपी सलीम सांई निवासी चिडोरा (कांसाबेल) को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल के नंबर को जीरोईन करते हुये आरोपी तक इन्वेस्टीगेशन टीम पहुंची, आरोपी अत्यंत बदमाश किस्म का व्यक्ति है, इसके विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, आरोपी के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 137(2), 65(1), 351(2) बी.एन.एस. एवं धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में सम्मिलित पुलिस टीम को एसपी ने नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 30 अगस्त को नाबालिग पीडिता अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह कांसाबेल क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाई करती है। प्रतिदिन की तरह 30 अगस्त को प्रात: में स्कूल जाने के लिए सायकल से अपने घर से निकली थी, बालिका अपने सायकल में भाई को भी बैठाकर ले जा रही थी जो एक ही स्कूल में पढ़ता है, रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आया जो काला रंग का मोटर सायकल था और पीडिता को बोला कि तुमको स्कूल में टीचर बुला रही है, तुम्हारा सलेक्शन खेल में हुआ है जशपुर जाना है कहते हुए पीडिता को अपनी मोटर सायकल में बैठाया और पास के नाला जंगल अंदर जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीडि़ता के धमकी दिया कि घटना के संबंध में अगर किसी को बतायेगी तो जान से मारकर खत्म कर दूंगा बोला और अपनी मोटर सायकल में पीडि़ता को बैठाकर स्कूल के पास छोड़ कर चला गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। विवेचना दौरान पीडि़ता ने केवल बाईक रजिस्ट्रेशन का केवल 04 डिजीट अंक ही पुलिस को बताई थी। इसी आधार पर गाड़ी का कलर एवं निर्माता के संबंध में जानकारी लेकर टीम द्वारा क्षेत्र में इस मॉडल की कितनी गाडिय़ां चल रही है, इस संबंध में आस-पास के शो-रूम एवं वाहन विक्रेताओं के पास जाकर पतासाजी किया गया, टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जीरोईन करते हुये मुखबीर से ज्ञात हुआ कि बाइक एवं उक्त हुलिया का व्यक्ति ग्राम चिडोरा में देखा गया है, पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम चिड़ोरा पहुंची जहां सलीम सांई को हुलिये के आधार पर संदेह जाहिर करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी सलीम सांई द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर सी.जी. 14 एम.आर. 6259 जप्त किया गया। आरोपी सलीम साई उम्र 30 साल निवासी चिडोरा थाना कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 01.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय राजपूत, निरीक्षक गौरव पांडेय प्रधान आरक्षक 94 जोस्टीन तिर्की, आर. शरदचंद बेहरा, आरक्षक 471 विनोद यादव, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि प्रकरण अत्यंत संवेदनशील है, इस प्रकरण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को लगाया गया था, टीम ने प्रोफेशनल तरीके से पूरे केश को हैंडल कर प्रकरण के आरोपी सलीम सांई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है, टीम में शामिल अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।