सारंगढ़। अशोका पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के संरक्षक राजेश अग्रवाल, श्रीमती मधुदेवी अग्रवाल, प्राचार्य जे. मिश्रा व उप प्राचार्य श्रीमती सोनाली पात्रा के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्री-प्रायमरी व प्रायमरी स्तर के बच्चे राधा व कृष्ण के वेशभूषा में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। छोटे बच्चों ने कृष्ण भजन में सुंदर नृत्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। वहीं कक्षा छठवीं से बारहवीं स्तर के छात्रछात्राओं ने मुरली सजाओ,मटकी सजाओ, मटकी फोड़ आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।इन बच्चों के द्वारा सजाए गए मुरली व मटकी को देख प्रशंसा के शब्द सहज ही प्रकट हो रहे थे। वहीं बड़े बच्चों के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें पिरामिड बना कर बच्चों ने दही हांडी को फोड़ा। साथ ही लड़कियों के द्वारा आँख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ा गया।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।