रायगढ़. एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग प्लांट के वाटर टैंक में ठेकाकर्मी के फांसी पर लटकती लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर फांसी का रूप देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर जिला अस्पताल में काफी हो-हंगामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
गौरतलब हो कि पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़पाली निवासी दानीराम गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता (28 वर्ष) विगत तीन साल से एनटीपीसी लारा में ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी करता था। ऐसे में रोज की तरह गुरुवार को सुबह भी ड्यूटी पर गया था। जिससे एनटीपीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी करने लगा, जिससे पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब 5 बजे नाश्ता किया और फिर से काम में लग गया, ताकि एक घंटा बाद ड्यूटी खत्म होने पर घर जाता। ऐसे में जब ड्यूटी खत्म हुआ तो सभी श्रमिक घर जाने के लिए निकलने लगे, इस दौरान कोई श्रमिक एनटीपीसी के जमा होने वाले गंदे पानी के टैंक के पास गया तो देखा कि टैंक में सेफ्टी हेलमेट पहने किसी श्रमिक का लाश फांसी पर लटक रही है। जिससे उसके शोर मचाने पर वहां काम करने वाले अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंचे तो इसकी शिनाख्त दानीराम के रूप में हुआ, जिससे श्रमिकों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के अधिकारियों व पुसौर पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी हालत देख हत्या की आशंका जताने लगे, जिसको लेकर रात में एनटीपीसी प्लांट के पास आंदोलन भी शुरू कर दिया, जिससे पुलिस के समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई का कहना था कि दानीराम की हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है, क्योंकि उसे किसी भी तरह के तनाव नहीं था, साथ ही अगर फांसी लगाता तो सेफ्टी हेलमेट पहनकर फांसी कैसे लगाता। ऐसे में शव को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फांसी पर लटकाने के बाद उसके सिर पर हेलमेट रखा गया है। साथ ही हेलमेट का बेल्ट भी नहीं लगा हुआ था, ऐसे में पूरा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। जिसको लेकर अस्पताल में घंटों बहस चली, जिससे पुसौर पुलिस पूरी संजदगी के साथ उसका पोस्टमार्टम कराया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में पुसौर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव से बात की गई तो उनका कहना था कि मृतक को जब रस्सी से उतारा गया तो उसका कपड़ा पूरी तरह से साफ था, साथ ही अस्पताल में परिजनों के सामने शव निरीक्षण भी किया गया, जिससे उसके शरीर में किसी भी तरह के चोट नहीं पाया गया है। ऐसे में हत्या है या आत्महत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही खुलासा हो पाएगा।