धरमजयगढ़। जिले के प्रतिभाओं ने शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। अब जिले के धरमजयगढ़ सेजेस की छात्रा रुमान और नैना गुजरात राज्य में अयोजित होने वाले सेमीनार में प्रतिनिधित्व कर जिले के स्वर्णिम इतिहास में एक नया अध्याय जोडऩे जा रही हैं। इस संबंध में धरमजयगढ़ सेजेस प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रेरणा व अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू किया गया है। यह 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और अपनी तरह का अनूठा आवासीय कार्यक्रम है। जिसमें विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जिलों से 10 लड़कियां और 10 लडक़े वर्नाक्युलर स्कूल, वडनगर, गुजरात में भाग लेते हैं। जिला स्तरीय अंतरविद्यालय प्रेरणा कार्यक्रम 19 अप्रैल को भूपदेवपुर पीएम श्री नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया था। जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं विज्ञान की रुमान खान और नैना मंडल ने भाग लिया।
प्रबंधन की ओर से कहा गया कि हम गर्व के साथ घोषणा करते हैं कि रुमान खान 27 अगस्त से प्रेरणा स्कूल, वडनगर, गुजरात में सात दिवसीय सेमिनार में पीएम श्री सेजेस धरमजयगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। मैनेजमेंट ने कहा कि यह नवीन विचारों को प्रोत्साहित करता है, तथा पारंपरिक शिक्षण के विपरीत, यह एक अग्रणी अवधारणा है जो इस तथ्य को स्वीकार करती है कि सच्ची शिक्षा पाठ्यपुस्तकों और कक्षाओं से परे होती है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए कुमारी अनामिका लहरें एवं कुमारी अलीशा एक्का ने अभूतपूर्व और कुशल मार्गदर्शन दिया।
गुजरात के सेमीनार में धरमजयगढ़ सेजेस का प्रतिनिधित्व करेंगी 2 छात्राएं
प्रबंधन के प्रयास से जिले के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ रहा नया अध्याय
