रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को अचानक लिफ्ट खराब हो गई। लिफ्ट खराब होने के दौरान उसमें 10 यात्री शामिल थे जो करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आखिर लिफ्ट का कांच तोडक़र लोगों को बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अचानक लिफ्ट रुकने से यात्री घबरा गए थे। दरअसल, रेलवे स्टेशन में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए सीढिय़ों के साथ लिफ्ट की भी सुविधा है। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यात्री लिफ्ट में चढक़र अपने-अपने प्लेटफार्म की ओर ट्रेन पकडऩे जा रहे थे। जिसमें बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान टेक्निकल खराबी के चलते अचानक बीच में लिफ्ट बंद हो गई।
अचानक लिफ्ट बंद होते ही अंदर फंसे यात्री घबरा गए। वे लिफ्ट का शीशा पीट-पीटकर मदद मांगने लगे। इसके बाद आसपास मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने उन्हें देखा, तो तत्काल टेक्निकल टीम को बुलाया गया। काफी देर कोशिश करने के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसका कांच तोडक़र यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस लिफ्ट में फंसे कुछ यात्रियों की ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी। ट्रेन छूट जाने के डर की वजह से वो पैनिक हो गए। लिफ्ट के आसपास बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एल.एस राजपूत ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से लिफ्ट बंद हो गई थी। कुछ यात्री उसमें सवार थे। सूचना मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम ने उन्हें बाहर निकाल लिया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। फिलहाल लिफ्ट को बंद कर दिया गया है।
3 दिन पहले भिलाई में भी हुआ था हादसा
2 जुलाई को भिलाई के वैशाली नगर थाना इलाके में शकुंतला अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने से 4 लोग घायल हो गए थे। इसमें दो लोगों को गंभीर रूप से चोट आई। उन्हें श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद रहवासियों में काफी गुस्सा है। उन्होंने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को लोगों ने बताया कि साल 2014 में इस अपार्टमेंट को बिल्डर शकुंतला ढहाते और रिसाली निवासी वकील अहमद ने मिलकर बनाया था। इन लोगों ने फ्लैट बनाकर तो दिया, लेकिन जिन सुविधाओं का वादा किया था वो नहीं दी गईं।
रेल्वे स्टेशन में लिफ्ट हुई खराब, कांच तोडक़र निकाले गए यात्री
करीब आधा घंटा बाद 10 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/08/relway-3.jpg)