धरमजयगढ़। मंगलवार को प्रदेश भर में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर संकुल स्तरीय अहम बैठक अयोजित की गई। इस कड़ी में जिले के धरमजयगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर स्कूल मैनेजमेंट और पालकों के बीच संवाद हुआ। इस मीटिंग में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के नव पदस्थ अध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, राष्ट्रीय मानव अधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संभाग अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रिटायर्ड टीचर भरत लाल साव, सेवा निवृत शिक्षक एम एल मेहर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, वार्ड मेंबर विजय यादव, भाजपा पदाधिकारी गोकुल यादव, भरत लाल साहू, भावना सावरकर, मोहनी महस्के, हेमेश्वरी बेहरा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। बैठक में शामिल पालकों और स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही प्राचार्य एच यू खान द्वारा शैक्षणिक योग्यता के संबंध में स्टूडेंट के परिजनों से फ़ीड बैक लिया गया। उन्होंने कहा कि पालक और शिक्षकों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर सामंजस्य स्कूली बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होता है। मीटिंग के दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता ने स्कूल मार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ वाहन चालकों द्वारा मनमानी करते हुए जबरन उस मार्ग पर गाडिय़ों का परिचालन किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले पर स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों से समाधान का आग्रह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी हालात नहीं बदले तो वे स्वयं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इसके अलावा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों की समुचित बैठक व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए त्वरित रूप से हर संभव प्रयास करेंगे। आयोजन के अंत में सेजेस प्रिंसिपल द्वारा मीटिंग में शामिल पालकों व अन्य सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया।