रायगढ़। महापौर श्रीमती जानकी काटजू द्वारा 5 अगस्त सावान सोमवार को रामभांटा अपने निवास से बाबाधाम कोसमनारा तक कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाएं और 200 से ज्यादा युवा उत्साह के साथ शामिल हुए। कांवर यात्रा रामभांटा जगतपुर महापौर निवास से डीजे बाजे गाजे के साथ दोपहर 12 बजे निकला। जगतपुर, कार्मेल स्कूल मार्ग होते निकले महादेव मंदिर पहुंचे, वहां स्थित तालाब से जल भरकर रवाना हुए। इसके पद यात्रा करते हुए सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड होते बाबाधाम कोसमनारा पहुंचे। पूरे पदयात्रा के दौरान इसमें शामिल कांवरिया डीजे में चल रहे भोले बाबा के गीतों पर नाचते झूमते हुए रहे। दोपहर करीब 3 बजे बाबाधाम कोसमनारा शिव लिंग पर जल अभिषेक किए। महापौर श्रीमती काटजू, श्री अमृत काटजू द्वारा सभी कांवरियों के लिए प्रसाद एवं वापस आने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई।
महापौर के कांवर पदयात्रा में में 700 लोग हुए शामिल
By
lochan Gupta