रायगढ़। गुरूवार की शाम मरीज को लेकर अस्पताल से निकलकर रही एंबुलेंस सीधे मेडिकल स्टोर में जा घुसी। इस घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम करीब 4 बजे एक एंबुलेंस चालक कमल दास निवासी ऐडुपुल डोमनारा तमनार अस्पताल से मरीज को लेकर निकला ही था कि अचानक एंबुलेंस का नियंत्रण बिगड़ा और अस्पताल के सामने स्थित पटनायक मेडिकल स्टोर के सीढिय़ों से जा टकराया। इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना से चंद मिनट पहले चालक के सीने में अचानक तेज दर्द उठा और इसी दर्द के कारण वह तड़पने लगा और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह घटना घटी। घटना की सूचना के बाद तमनार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को इस घटना से अवगत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
इस संबंध में तमनार पुलिस ने बताया कि आज शाम 4 बजे के करीब एंबुलेंस चालक कमल मरीज और उसके परिजनों को जैसे ही अस्पताल से निकला अचानक उसे चक्कर आया या फिर अटैक जिससे अनियंत्रित एंबुलेंस अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल के सीढिय़ों में टकरा गई जिससे वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चालक के मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।