विशाखापट्टनम/बिलासपुर। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रविवार सुबह कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इसके चलते 3 एसी कोच जलकर खाक हो गए। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन कोरबा से सुबह पहुंचने के बाद प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही खड़ी थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन से धुआं निकलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आरपीएफ मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आग भडक़ उठी और उसने कोच को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग बह-6 कोच से बी-7 और एम-1 तक पहुंच गई।
भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:30 बजे पहुंची थी। यह ट्रेन 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। इसी बीच ट्रेन में आग लग गई। राहत दस्ते ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं मामले में रेलवे प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे ने माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था। वॉल्टायर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद ने बताया कि हादसे के दौरान कोच खाली थे। ट्रेन मरम्मत के लिए डिपो में जाने वाली थी।
डिपो के लिए किया रवाना
डीआरएम ने बताया कि 11:10 बजे तक आग को बुझ गई थी। स्टेशन से जले हुए कोच को छोडक़र बाकी ट्रेन को डिपो के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश फायर सर्विस की अनापत्ति के बाद जले हुए कोच को भी वहां से हटा लिया जाएगा। कोरबा स्टेशन मास्टर एसके विश्वास ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से हादसे की जानकारी मिली है। यात्री ट्रेन शनिवार की शाम 4:10 में कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई है। वह सुबह 6:10 पहुंची। इस दौरान घटना सामने आई है। कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।
कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में लगी आग
एक्स एसी कोच बी-6, बी-7 और एम-1 जलकर खाक, विशाखापट्नम में प्लेटफार्म पर खड़ी थी ट्रेन
