रायगढ़। ट्रेक मेंटेनेस के चलते रेलवे विभाग द्वारा जोन से होकर चलने वाली दर्जनों यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते अगस्त माह में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इसको लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनभर से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर यात्री टे्रेनों को रिस्टोर नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विगत पांच साल से रेलवे विभाग द्वारा कहीं रेल लाईन विस्तार का काम किया जा रहा है, जिसके चलते लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है। ऐसे में अब रेल प्रशासन के मुताबिक राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत 228 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडऩे के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य होना है। इस कार्य के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलोकिंग 4 से 13 अगस्त तक और नॉन इंटरलाकिंग 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जिसमें बिलासपुर जोन से चलने वाली दर्जनों ट्रेने शािमल है। इन ट्रेनों के रद्द होने से इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जिसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रेल मंत्री के नाम स्थानीय स्टेशन मास्टर एसएस महापात्रे को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कहा है कि इस अगस्त माहभर त्यौहारी सीजन है, जिससे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए, ताकि पहले से सैकड़ो लोग आने-जाने के लिए टिकट कराकर रखे हैं उनको परेशानी न हो, वहीं अगर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जाता है तो रेलवे के खिलाफ उग्र आंदेालन किया जाएगा।
यात्रियों के साथ कर रहे नाइंसाफी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रेलवे विभाग विगत पांच साल से छोटी-छोटी कार्य के लिए यात्री ट्रेनों को रद्द कर मालगाडिय़ों की संख्या बढ़ा दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को तो परेशानी हो रही है, लेकिन माल ढुलाई प्रभावित नहीं हो रही है। जिससे कापोरेट घराने को लगातार लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो पुरी तरह से गलत है। ऐसे में आजजन की समस्या को देखते हुए रद्द की गई यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए ताकि यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े।
त्यौहार भी होगा प्रभावित
उल्लेखनीय है कि जुलाई माह से ही त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है, जिससे अभी शहर सहित अंचल से हर दिन बड़ी संख्या में लोग बाबा धाम सहित अन्य तीर्थ स्थल के लिए जा रहे हैं, इसके बाद अब छत्तीसगढ़ का मुख्य त्यौहार हरेली आ रहा है, फिर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी मेला भी रायगढ़ में लगने वाला है। ऐसे में यात्री ट्रेनों के रद्द होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि ज्यादतर लोग पहले से टिकट करा कर बैठे हैं ताकि वे त्योहारी सीजन में इधर-उधर जाएंगे, लेकिन रेलवे के इस फरमान से सारी तैयारी पर पानी फिर रहा है।
आरपीएफ-जीआरपी रही तैनात
शनिवार को होने वाले प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित आरपीएफ व जीआरपी की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही, ताकि इस प्रदर्शन के दौरान स्टेशन में कोई उपद्रव न हो सके। हालांकि इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा शांति प्रिय ढंग से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंप कर वापस लौट गए।
इन लोगों ने सौंपा ज्ञापन
शनिवार को दोपहर भरी बरसात में जिलेवासियों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महापौर जानकी काटजू, विकास शर्मा, प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस ग्रामीण रायगढ़, शाखा यादव प्रभारी महामंत्री शहर कांग्रेस, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, नारायण घोरे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, उपेंद्र सिंह, राकेश पांडेय, संतोष चौहान गुरुजी, आशीष शर्मा, अमृत काटजू, शारदा सिंह गहलौत, सैय्यद इम्तियाज, लोकेश देवांगन, संजय कुमार चौहान, राजेश कछवाहा, आकाश समुंदरे, मनीष देवांगन सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।