रायगढ़. मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के लिए जिले में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना बनी है। जिसको लेकर जहां जिला प्रशासन अलर्ट मोड में तो वहीं डूबान क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की भी समझाईश दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत 10 दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, लेकिन अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण खेती किसानी का काम गति नहीं पकड़ रहा था। जिससे किसान अच्छी बारिश के इंतजार में लगे थे। ऐसे में बुधवार को सुबह अचानक जिले में हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले ऊफान पर आ गए, जिसके बार खेती किसानी का काम तेज हो गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर से लेकर शुक्रवार दोपहर तक अति भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, बांकुरा, कनिंग और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बंगाल और उससे लगे दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बना है। एक द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 1.5 किलोमीटर सहित 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
खेती-किसानी कार्य में आई तेजी
गौरतलब हो कि बुधवार को जिले में हुई तेज वर्षा से चलते जहां नदी-नाले उफान पर आ गए थे तो वहीं गई गांवों में पानी घुस गया था, लेकिन बारिश होने के कुछ घटे बाद ही पानी उतर गया। ऐसे में अब खेती किसानी का काम तेज हो गया है। वहीं निचले हिस्से के खेतों में अभी पानी अधिक होने के कारण काम बंद है, लेकिन ज्यादातर भाग में धान की रोपाई शुरू हो गई है। ऐसे में किसानों की मानें तो अब रोपाई के लिए पर्याप्त पानी हो गया है, ऐसे में अगर सप्ताहभर तक बारिश बंद भी हो जाता है तो खेती का काम चलता रहेगा।
मौसम को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा लगातार जारी किए जा रहे कभी यलो तो कभी आरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिससे लगातार डूबान वाले क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में रहने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही बाढ़ रेस्क्यू टीम को भी तैनात किया गया है, ताकि भारी बारिश के चलते कहीं अप्रिय घटना न हो। वहीं गुरुवार को भी जिले में पूरे दिन रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है, जिसके चलते गर्मी व उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट
24 घंटे के अंदर जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी
