रायगढ़। एक तरफ पुलिस कप्तान गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान छेडक़र यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैें कि शांत रहे या रायगढ़ छोड़े, लेकिन इस अभियान को गुंडे बदमाश खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण आज देर शाम जिला मुख्यालय में देखने को मिला। महज एक घंटे के अंतराल में दो स्थानों पर जमकर चाकूबाजी हुई और दो बदमाशों ने चाकू से संघातिक प्रहार कर दो युवकों को अधमरा कर फरार हो गए। खून से लथपथ घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम करीब पौने आठ बजे शहर के हृदय स्थल रामनिवास टाकीज चौक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बदमाश युवकों ने कंगालू पान भंडार के संचालक पुत्र रोहन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास 22 वर्ष निवासी कैदीमुड़ा का चाकू से संघातिक ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि ये बदमाश कुछ इस तरह हमला कर रहे थे, जैसे उसकी जान ही लेनी हो। भीड़ होते देख दोनों बदमाश भाग निकले। बताया जाता है कि ये दोनो युवक पान दुकान में कुछ सामान लेने गए थे और पैसा नहीं दे रहे थे। इस बात को लेकर पान दुकान में बैठे रोहन का बदमाश युवकों के साथ मामूली कहा-सुनी हुई जिसके बाद ये बदमाश युवक तैश में आए और चाकू निकालकर रोहन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रोहन के सीना-पेट व हाथ में करीब छह प्रहार के निशान है। खून से लथपथ रोहन को पड़ोसी कपड़ा दुकानदार शेखर सहित अन्य लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुुंचाया गया। जहां रोहन का प्रारंभिक उपचार चल ही रहा था कि इतने में जिला अस्पताल के कुजुअल्टी विभाग के सामने एक आटो आकर रुकी जिसमें खून से लथपथ एक युवक दर्द से कराह रहा था। जिसे आटो से उतारकर उपचार प्रारंभ किया गया। जिसके पैर,सीने व पीठ में गंभीर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। जिसका नाम सलीम खान 32 वर्ष बताया जा रहा है जो जुटमिल क्षेत्र के मिट्ठुमुड़ा दुर्गा चौक के समीप रहने वाला है। आटो चालक की मानें तो मालधक्का के पास सडक़ के किनारे लहुलुहान स्थिति में सलीम खान पड़ा हुआ था, जिसे उसके द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसका उपचार जारी है। ये दोनों चाकूबाजी की वारदात महज एक घंटे के अंतराल में होना बताया जा रहा है और यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों घटनाओं के आरोपी एक ही हो सकती है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और बदमाशों के संबंध में पूछताछ शुरू की गई। बदमाशों के संबंध में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। अब पुलिस तीसरी आंख की मदद से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।