धरमजयगढ। जिले में सोमवार की सुबह रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री पलटने पलटने की घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायगढ़ के केवडाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर जशपुर जाने निकली जय माता दी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिसरिंगा मंदिर के पास पलट गई। अचानक घटी इस घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस पलटने की घटना में घायलों को पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया है वहीं रायगढ़ से दोकडा जा रही एक महिला के कमर में गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है। सभी घायलों का उपचार जारी है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
बताया जा रहा है कि जय माता दी यात्री बस रायगढ़ से 25 यात्रियों को लेकर जशपुर जाने निकली थी। बस जब सिसरिंगा मंदिर के पास पहुंची ही थी कि सुबह करीब 10 बजे बस की गति अधिक होनें के कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बस सडक़ किनारे पलट गई।
बस चालक हुआ फरार
बताया जा रहा है कि बस में सवार बसंती बघेल निवासी कांसाबेल, जसिता लकड़ा निवासी झारखण्ड को चोट आई है जिन्हें धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी अन्य यात्रियों को मामूली खरोंच आने के बाद उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। बस पलटने की घटना के बाद से बस चालक फरार हो गया है। धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जशपुर जा रही यात्री बस सिसरिंग के पास पलटी
25 यात्री यात्रियों की बाल-बाल बची जान, 2 महिला घायल
