रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था जेसीआई क्लब के सदस्यगण विगत कई वर्षों से जनहित के क्षेत्र में सेवा कार्य के प्रति पूरे मनोयोग से समर्पित हैं। वहीं विगत एक वर्ष से जेसीआई अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सेवा कार्य को नव्यता दी जा रही है। जिसमें सभी सदस्यगण अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। सभी सदस्यों ने विगत दिवस सेवा कार्य के अंतर्गत खास स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए। उनके लिए डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन मिनी मिरेकल स्कूल में किया।
बच्चों को बताया गया कैसे करें सफाई- शहर की शिक्षण संस्था मिनी मिरेकल में स्कूल के प्रिंसिपल विवेक अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में डेंटल जांच कैम्प शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर सूर्या कुमार साहू एवं पांच सहयोगी चिकित्सक व स्टॉफ सदस्यों ने स्कूल के दो सौ से अधिक स्कूली बच्चों के मुँह व दाँतों का चेकअप किया साथ ही उन्हें बेहद सहज सरल ढंग से दाँतों और मुँह में होने वाली समस्याओं व उससे बचने के उपाय को बताया गया। वहीं बच्चों को जरुरतअनुरुप दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। जिससे बच्चे बेहद प्रफुल्लित हो गए।
इनका रहा योगदान- डेंटल चेकअप कैम्प आयोजन को सफल बनाने में जेसीआई अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी दीपक जामगांव सहित अनेक सदस्यगण व स्कूल प्रिंसिपल विवेक अग्रवाल, स्कूल के समस्त स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।