तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार ने जिला पुलिस रायगढ़ के द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के संवेदनशील पहल में सक्रिय साझेदारी़ निभाते हुए दो पहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया। इस दौरान यातायात पुलिस रायगढ़ ने सडक़ दुर्घटना के कारणों को समझाते हुए बिना हेलमेट वाहन चालकों को चलान काटकर सडक़ नियमों को पालन करने की समझाईस दी। हेलमेट वितरण कार्यक्रम श्री रमेश चंद्रा, पुलिस उप अधिक्षक, यातायात रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य, श्री डी.के. भार्गव, कार्यकारी उपाध्यक्ष, लायजन एवं जनसम्पर्क विभाग, संदीप संागवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, ऋ षिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री आशिर्वाद कहटगांवकर, थाना प्रभारी तमनार, राजेश पटेल, सहायक उपनिरिक्षक, यातायात पुलिस रायगढ, कर्नल (रि.) सौरभ भटटाचार्य, प्रमुख, सुरक्षा विभाग, श्री तारकेश्वर राय, सुरक्षा विभाग, जेपीएल तमनार के विशिष्ठ आतिथ्य में संचालित की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्री संदीप संागवान ने हेलमेट को वाहन चालन के दौरान अति आवश्यक बताते हुए इसके उपयोग को अनिवार्य बताया। श्री डी.के. भार्गव ने कहा कि हम वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनने को अपना आदत बनायें। इससे हम विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहेगें साथ ही हमारे परिवार जन भी हमारे साथ सुरक्षित रहेगें। उन्होनें ऐसे सडक़ जागरूकता कार्यक्रमों में आगे भी सहयोग पर प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान पुलिस उप अधिक्षक श्री रमेश चंद्रा ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को हेलमेट का महत्व पता है। हम हेलमेट का उपयरेग तभी करते हैं, जब दुर्घटना घट जाती है। हमें यह पता नहीं रहता है कि हमारे साथ दुर्घटना घटित होने से हमारे साथ हमारा पूरा परिवार बुरी तरह से प्रभावित होती है। उन्होनें ने आम जनमानस से आग्रह किया कि अपनी सुरक्षा और अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। यातायात नियमों का पालन अनिवायर्त: करें। श्री चंद्रा ने जिला पुलिस रायगढ़ के द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए जेपीएल तमनार को साधुवाद ज्ञापित किया।
जिंदल पावर लिमिटेड तमनार ने किया, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण
