धरमजयगढ़। जिले में कथित तौर पर घर में शौच करने और गाली देने की बात को लेकर शारीरिक रूप से नि:शक्त ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने छोटे भाई के ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई बार घातक वार किया। जिससे पीडि़त को गंभीर चोटें आईं हैं। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला जिले के छाल थाना क्षेत्र का है।
इस घटना के बारे में प्रार्थी ने छाल पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग्राम बेहरामार सतनामीपारा का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। मेरे पिता करीबन 07-08 वर्ष पुर्व से लकवा ग्रसित हैं, ज्यादा बोल नही पाते हैं और घर मे ही रहते हैं। यह घटना 23 जुलाई को सुबह हुई जब मै घर के बाडी तरफ काम कर रहा था। तभी करीबन 9 बजे मेरी पत्नी घर के अंदर से जोर जोर से चिल्लाई। तब मै क्यो चिल्ला रही है कहकर घर अंदर आया तो देखा कि मेरा बड़ा भाई बृजलाल मेरे पिता के गर्दन के पीछे तरफ को लोहे के टंगिया से मार रहा था। जिसके बाद मुझे देखते ही लोहे के टंगिया को पकडकर बाड़ी तरफ भाग गया। इस दौरान मेरे पिता जी के पास जाकर देखा तो गर्दन के पीछे कई जगह चोटें आईं हैं। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने बताया कि मेरी पत्नी से घटना के संबध में पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी बृजलाल के द्वारा मेरे ससुर को घर में शौच कर देते हो एवं गाली गलौच करते रहते हो कहकर लोहे की टांगी से मेरे ससुर के गले के पीछे साईड मारकर चोट पहुंचाया है।
अशक्त ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से हमला
घर में शौच करने की बात पर छोटे भाई के ससुर को जान से मारने का प्रयास
