रायगढ़। आज दोपहर जकेला स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयर सेंटर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग इस कदर भडक़ी की वहां रखे लाखों रुपए के नए-पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गढ़उमरिया से पुसौर जाने वाले मार्ग स्थित ग्राम जकेला में बिजली विभाग का गोदाम है, जहां नए-पुराने ट्रांसफार्मरों का रिपेयर किया जाता है। ऐसे में मंगलवार को भी वहंा कई लोग काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक आग लग गई। जिससे मौजूद कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ट्रांसफार्मर के तेज में आगे पकड़ लेने के कारण तेजी से बढऩे लगा, और कई ट्रांसफार्मर फटने लगा। ऐसे में आग से बचने के लिए वहां काम कर रहे कर्मचारी वहां से बाहर निकल कर घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दिया, जिससे कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची, जो घंटों मशक्कत के बाद देर शाम तक आग पर काबू पा सकी। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट व तेल लिकेज होने के कारण आग लग है।
नुकसान के आंकलन में जुटे अधिकारी
इस संबंध में सूत्रों की मानें तो इस गोदाम में नए व पुराने बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर रखा हुआ था और कई ट्रांसफार्मरों का रिपेयर भी किया जा रहा था। इस दौरान भीषण आग लगने के कारण कई ट्रांसफार्मर फट गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिससे संबंधित अधिकारी आकंलन में जुटे हैं। आंकलन होने के बाद ही वास्तविक नुकसान का पता चल सकेगा।