रायगढ़। कोलता समाज महसभा प्रस्तुति बैठक प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 21 जुलाई को सामुदायिक भवन रायगढ में संपन्न हुआ। यह बैठक रायगढ के हृदय स्थल से गुजरने वाली पवित्र नदी केलो के तट पर स्थित कोलता समाज सामुदायिक भवन रायगढ में आयोजित किया गया। इस बैठक में ओडिसा एव छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्माननीय पदाधिकारियों एव सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाज के विभिन्न वक्ताओं ने सनातन संस्कृति की तीर्थ स्थल नर्सिगनाथ में आयोजित होने वाले महासभा का स्वागत किया गया। सर्व प्रथम रायगढ़ जिला के संभागीय अध्यक्ष रत्थु लाल गुप्ता ने उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथियों आत्मीय स्वागत किया। महासभा संयोजक गोपाल प्रधान द्वारा सभा को संबोधित करते हुये महासभा आयोजन के सबंध में अपनी बात रखी गयी तथा सफल आयोजन करने हेतु विचार रखने को कहा गया। जोगेन्द्र साहू जी जिला नर्सिगनाथ, भुवनेश्वर साहू ओडिसा, चन्द्र शेखर भोय रायगढ़, जगदीश प्रधान रायगढ,रायपुर संभाग के उपसभापति,गोवर्धन प्रधान, ललित साहू रायपुर, परसुराम बारिक ओडिसा, ब्रजेश गुप्ता पुर्व प्रदेशाध्यक्ष कोलता समाज, सुरेन्द्र प्रधान सरगुजा,जगदीश विश्वाल ओडिसा, झारमुडा जिला कमेटि द्वारा, सम्बलपुर कमेटि,सुन्दरगढ सभापति,सम्बलपुर जिला, मंदाकिनी साहू रायपुर,बरगढ उड़ीसा,सम्बलपुर सभापति, दिवाकर आज्ञा, रायपुर युवा प्रकोष्ठ राजेश प्रधान,रायपुर संभाग सभापति, नरसिंगनाथ पीठ युवा वर्ग को अधिक शामिल करने को लेकर बात रखे है। नर्सिगनाथ कमेटि बरगढ को तीन श्रेत्र में बांटने के लिये विचार रखा गया, सोहेला युवा वर्ग व वर्तमान को देखते हुये हमारे व्यवस्था व संस्कृति में कुछ बदलाव को लेकर बात रखे, विशालखेण्डा सभापति ने संविधान कमिटी व आगामी महासभा नर्सिंग नाथ मे होने वाले महासभा के सफलत आयोजन के लिए अपनी सहमति जताई। इसके साथ साथ रायगढ़ संभाग, रायपुर संभाग, सरगुजा संभाग ओडिसा से जिला झारसूगडा,संबलपुर, बरगढ़, सुंदरगढ़, पदमपुर, बलंगीर सहित 12 जिला के सभी पदाधिकारी गण समाज सेवी महानुभवों हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। समाज के महानुभावों ने उत्थान एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए जो अत्यन्त सराहनीय रहा। निसंदेह समाज का संगठित प्रयास और वर्तमान कार्य योजना ‘मिल का पत्थर’ साबित होगा। सामाजिक संकल्प को साकार करने हेतु आगामी 25 वें महासभा उड़ीसा के पवित्र धाम नर्सिंगनाथ में होगा। 25 वें महासभा में हमारे समाज के ओडिसा व छत्तीसगढ़ दोनो प्रांत के 10 से 15 लाख लोगों की उपस्थिति होने कि संभावना है। समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ओडिसा एवं छत्तीसगढ़ के मोहन मांझी ओडिसा एवं विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़, भारत सरकार के केबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं नव नियुक्त विधायक सनत गड़तिया एवं सीताराम प्रधान को आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया। तत्पश्चात् रायगढ़ संभाग के अध्यक्ष रत्थु लाल गुप्ता जी के अध्यक्षता में शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक मुरलीधर प्रधान जी एवं रामचंडी सेवा समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता जी द्वारा हमारे समाज के 10वीं,12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर गौरांवित करने वाले मेधावी प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूवनेश्वर सदावर्ती प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. कोलता समाज ने भी छात्रों को उत्साहित करते हुए मार्गदर्शन दिया गया। तत्पश्चात् प्रदेश कार्यकारिणी सह सम्भागीय कार्यकारिणी के सभी समाज सेवियों ने सभी को शुभकामनाएं बधाइयां और आशिर्वाद दिया। छत्तीसगढ़ कोलता समाज प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं व्यावहारीक रूप समाज के सभी वर्गो के साझा प्रयास से समृद्ध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष भुवन सदावर्ती सभी प्रदेश कार्यकारिणी सह रायपुर संभाग अध्यक्ष गिरधारी साहू, रायगढ़ संभाग अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता, सरगुजा संभाग अध्यक्ष रामचंद्र सा समाज को मजबूती प्रदान करने की संभाग द्वारा समर्थन दिया गया।
कोलता समाज की 25 वें महासभा की प्रस्तुति बैठक संपन्न

By
lochan Gupta
