रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक और धार्मिक महिला संस्थाओं में से एक मां खद्गधारिणी गरबा समिति ने होटल आशीर्वाद में प्रेस वार्ता का आयोजन विगत दिवस किया। पदाधिकारियों ने बताया कि समिति ने यह तय किया है कि आगामी अगस्त माह में देव अहिल्या बाई की 300 वीं जन्म जयंती समारोह मनाएगी।वहीं समारोह में दो दिनों तक क्रमश: 9 अगस्त और 10 अगस्त को महामृत्युंजय का जाप किया जाएगा। जिसके लिए समिति ने 100रु.का पंजीयन शुल्क निर्धारित किया है। आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। समिति की पदाधिकारी श्रीमती अनुषा कातोरे ने बताया कि देवी अहिल्या की 300 वीं जयंती को मनाने का मुख्य उद्देश्य उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और अधिक से अधिक मृतिशक्तियों को अभियान से जोडक़र देश में सनातन परम्परा के संरक्षण के लिए प्रयास किया जाएगा। चूंकि देवी अहिल्या बाई महान शिवभक्त नारी थीं। उन्होंने सनातन परम्परा के प्रचार-प्रसार के साथ महिला सशक्तिकरण में भी अहम भूमिका निभाई थीं। इस उद्देश्य से देवी अहिल्या बाई एक आदर्श और सशक्त नारी थीं। उनका आचार-विचार अगर हम समाज की आम महिलाओं तक पहुंचा पाते हैं तो यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी।वहीं प्रेस कांफ्रेंस के अवसर पर समिति की श्रीमती अनुषा कातोरे, श्रीमती तरुण साहू, श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती रंजनी अजगले, श्रीमती किरण चौहान, श्रीमती सुजाता साहू, श्रीमती अमृता सांवरिया श्रीमती स्नेहा तिवारी की उपस्थिति थी। आगामी इस आयोजन को भव्यता देने में समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।