रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार पंकज झा के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश की जा रही है। पंकज झा की एक फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है। भाजपा के नेताओं सरकारी अफसर को उस फेक आईडी से मैसेज भेजे जा रहे हैं। फेक आईडी पर पंकज झा की तस्वीर लगी है। मैसेज में सस्ते दामों पर फर्नीचर खरीदने के ऑफर दिए जा रहे हैं।
इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पंकज झा ने दी है। उन्होंने लोगों को ऐसे मैसेज से सतर्क रहने की अपील की है। इस संदेश के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ठग ने लोगों को एक मैसेज भेजा है उसकी जानकारी है।
मैसेज में ठग की ओर से लिखा गया है कि अपना नंबर मुझे भेजिए सीआरपीएफ के एक अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है। वह सस्ते दामों पर अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं, मैं बहुत सस्ते दामों पर डील करवा दूंगा। दरअसल, यह मैसेज पूरी तरह से ठगी का जाल है। अगर लोग इसमें रिप्लाई करें तो उसके बाद ठग उन्हें फर्जी डील का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाएंगे। इस पूरे मामले की जानकारी पंकज झा ने साइबर थाने में दी है। पुलिस जल्द इस मामले की जांच शुरू कर सकती है।