रायगढ़। मुखबिर की सूचना पर खरसिया पुलिस ने लोधिया नहरपुल के पास जुआ का फड जमाये दर्जनभर से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा है। पुलिस ने जुआरियों से दस हजार से अधिक जुए की रकम भी बरामद की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी संजय नाग को मुखबिर से ग्राम लोधिया नहरपुल के पास कुछ लोगों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना मिली, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ जुआ फाड़ की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां दो जुआ फड से पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 10,200 और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जपती की गई। आरोपीगण के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 440, 441ध्2024 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है। जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, मनोज मरावी, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहनलाल यादव, सोमनाथ पटेल और मुकेश यादव शामिल थे।