बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौकीडीही गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, डौकीडीही गांव में मुरुम के लिए खोदे गए भाटापारा तालाब के पास कल शुक्रवार की शाम 7 बजे दो बच्चे खेलते-खेलते तालाब में डूब गए. उनके परिजन जब उन्हें ढूंढने के लिए निकले तो एक बच्चे का चप्पल तालाब के किनारे मिला. इस दौरान देखा गया कि दोनों बच्चे तालाब में डूबे हुए थे. जिसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया और फौरन अंडा के ज्योति नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उनके शवों को रात में घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. मृतकों का नाम लक्की साहू (उम्र 4 वर्ष) और मयंक साहू (उम्र 4 वर्ष) बताया जा रहा है।
खेलते-खेलते तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
By
lochan Gupta