रायगढ़। अधिक शराब सेवन करने से मना करने पर युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा के रेंगाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराईपाली निवासी सुखदेव यादव पिता लाला यादव (30 वर्ष) की कुछ साल पहले पुसौर के ग्राम कांदागढ़ में शादी हुई थी, जिसके बाद अपनी के साथ सुसुराल कांदागढ़ में ही रहकर एनटीपीसी लारा में काम करता था। इस बीच उसे शराब की लत लग गई थी, जिससे उसकी पत्नी द्वारा हमेशा मना किया जाता था। ऐसे में 15 जुलाई को भी सुबह से ही शराब पी रहा था, जिससे उसकी पत्नी सुखदेव के बड़े भाई को बताई तो उसने सुखदेव को अपने साथ सराईपाली लेकर गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने कहा कि वह ससुराल जा रहा है, लेकिन इस बीच उसने रास्ते में कीटनाशक का सेवन कर लिया और जब तबीयत बिगडऩे लगी तो पत्नी को बताया कि वह जहर सेवन कर लिया है। जिससे उसके परिजन उसे खोजने के लिए निकले तो वह ग्राम झिलगीटार के पास सडक़ किनारे पड़ा था, जिसे उठाकर नजदीक के प्रायवेट अस्पताल भर्ती कर उपचार करा रहे थे, इस बीच उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे 17 जुलाई को रायगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां शाम चार बजे अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।