कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम डूमरडीह में उल्टी-दस्त से पीडि़त एक पहाड़ी कोरवा बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की उम्र 12 साल थी। दो दिन पहले इसी ब्लॉक के ग्राम गुरमा में 15 साल की लडक़ी की मौत हुई थी। लोगों के मुताबिक डायरिया की चपेट में कई लोग आ गए हैं। प्रदेश में बीते 13 दिनों में मलेरिया-डायरिया से 9 आदिवासियों की मौत हुई है। मृतिका मंगला के चाचा सुखु राम ने बताया कि पिछले 3 दिनों से मंगला की तबीयत खराब थी। पीडि़त परिवार पहाड़ में निवास करता है। तबीयत खराब होने के बाद उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल ले जाया रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आसपास गांव और बस्ती में कई लोग उल्टी-दस्त से पीडि़त है। ग्रामीण देवना राम पहाड़ी कोरवा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण गांव के अलावा आसपास और गांव में महामारी फैली हुई है उल्टी-दस्त और पेट दर्द से लोग परेशान है।
आस-पास कोई अस्पताल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसकी सूचना मितानिन को भी दे दी गई है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। बताया गया कि उल्टी दस्तक के कारण मौत हुई है। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लाया जा रहा था। छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप जारी है। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसीर में भी 80 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए हैं। वहीं 17 साल के युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नल जल योजना से घर में लगे नल की पानी पीने से बीमार हुए हैं। पामगढ़ सीएचसी अस्पताल में 35 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। बाकी ग्रामीण जिला अस्पताल जांजगीर और बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। गांव में 3 दिनों का स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है। कवर्धा जिले में भी मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई। इस पर ष्टरू साय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। साय ने कहा कि बैगा आदिवासियों के लिए अब स्पेशल हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को खुद दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम के अफसरों से हालात की जानकारी ली है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में मलेरिया जानलेवा हो रहा है। बीजापुर जिले में 2 बच्चियों की मौत हो चुकी है। वहीं पोटाकेबिन और आश्रम में रहने वाले 187 बच्चियों की भी मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मामला सामने आने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर पहुंचे थे।
बीजापुर में हर मरीज की मलेरिया जांच अनिवार्य
जिला अस्पताल को मिलेगा नया भवन; स्वास्थ्य मंत्री बोले-कांग्रेस कार्यकाल में 3 गुना बढ़ा मलेरिया छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बीजापुर में जिला अस्पताल के लिए नया भवन और सेटअप देने की घोषणा की है। साथ ही आईसीयू में 10 बेड और 2 डायलिसिस मशीनों को भी स्वीकृत किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल सोमवार को बीजापुर दौरे पर पहुंचे थे।