रायगढ़। विश्व प्रसिद्ध सामाजिक धार्मिक,आध्यामिक संस्था आनंद मार्ग के प्रचारक संघ रायगढ़ जिला के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ त्रि दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन विगत 13 से 15 जुलाई को कोलता समाज सामुदायिक भवन मैरिन ड्राइव रोड बेलादुला, रायगढ़ में आनन्दमार्ग कल्याणकारी गतिविधियों से जनसामान्य को अवगत व जागरूक करने तथा अनुयायियों को समाज में नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरणा व प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ त्रि दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
केंद्रीयकरण समस्या पर डाले प्रकाश
सेमीनार के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में केंद्र से संस्था के वरिष्ठ आचार्य महादेवानंद अवधूत विशेष रूप से उपस्थित थे और साधना मधुविद्या,जागृत विवेक मास्टर यूनिट और नई पीढ़ी का आदर्श इन सभी विषयों पर व्याख्यान के साथ ही जिज्ञासुओं को स्वास्थ्य लाभकारी योगासन, योग साधना की व्यवहारिक विधि सिखाई गई। इसके साथ ही सेमीनार के प्रथम दिवस विगत 13 जुलाई को मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ आचार्य महादेवानंद अवधूत ने पूंजीवाद का विकल्प विषय पर व्याख्यान देते हुए धन का केंद्रीकरण समस्या और समाधान पर प्रकाश डाला। वहीं सेमीनार के द्वितीय दिवस 14 जुलाई 2024 को सामाजिक एकीकरण और नव्य मानवतावाद विषय पर केंद्रित व्याख्यान देते हुए आचार्य महादेवानंद अवधूत ने वर्तमान में सामाजिक समस्याओं कारण और निवारण,मानवीय दृष्टि में भेदभाव,मानवीय विभेदीकरण आदि पर प्रकाश डाला और कहा कि इस समस्या का निराकरण नव मानवतावाद से ही संभव हो सकता है।इसी तरह सेमीनार के अंतिम दिन 15 जुलाई को मुख्य प्रशिक्षक ने ब्रह्म ज्ञान और अध्यात्मिक साधना विषय पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि संप्रदायवाद समस्या का मूल कारण है।मानवीय सोच संकीर्ण होता जा रहा है। इस समस्या का निराकरण केवल योग एवं तंत्र आधारित साधना द्वारा हमें सृष्टि कर्ता को अपने जीवन का आधार बनाना पड़ेगा योग साधना का अभ्यास मनुष्यों को नियमित रूप से करना चाहिए।
संप्रदाय और मतवाद एक नहीं है।उन्होंने कहा कि धर्म के राह में चलकर ही सारी समस्याओं का निराकरण हो सकता है।छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय सेमिनार के दौरान व। वहीं 14 जुलाई को आनंद मार्ग प्रचारक संघ रायगढ़ द्वारा कार्यक्रम स्थल से जन जागरूकता रैली बाबा नाम केवलम (अष्टाक्षरी महामंत्र) का सामूहिक कीर्तन गाते निकाली गई। जो मैरिन ड्राइव बेलादुला होते हुए हेमुकलानी चौक, गोपी टॉकीज,रामनिवास चौक,सुभाष चौक,गौरीशंकर मंदिर होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। जन जागरूकता रैली में एक चूल्हा एक चौका एक है मानव समाज,विश्व बंधुत्व कायम हो,विश्व के नैतिकवादियों एक हों,का नारा बुलंद करते संदेश देते हुए अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए आनंद मार्गियों संन्यासी दादा व दीदियों ने हिस्सा लिया। वहीं त्रि दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार में इन दिवसों में विविध गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें प्रात: पंचजन्य प्रभात फेरी, योगासन व योग साधना प्रशिक्षण, मुख्य प्रशिक्षक द्वारा व्याख्यान, मिलित भजन कीर्तन,ध्यान एवं गुरु पूजा शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय सेमिनार में विविध क्षेत्रों से संन्यासी गण आचार्य रितेश्वरानंद अवधूत, आचार्य अर्पितानंद अवधूत, आचार्य अनिमेशानंद अवधूत, आचार्य मनमात्मनंद अवधूत, आचार्य चितप्रभानंदा अवधूत, आचार्य राशेश्वरानंद अवधूत, आचार्य विशुधानंद अवधूत, अवधूतिका आनंद नीतिसूधा, अवधूतिका आनंद कृष्ण प्रिया, अवधूतिका आनंद सुमंत्रा, तथा आयोजक रायगढ़ भुक्ति कमेटी के रायगढ़ आचार्य करुण कृष्णानंद अवधूत, भुक्ति प्रधान दिनेश चंद्राकर, पूर्व भूक्ति प्रधान नीलांचल गुप्ता, के .सी साहू,सहित रायगढ़, टिनमिनी, विष्णुपाली,सरिया नदीगांव, शक्ति, लैलूंगा, घरघोड़ा सारंगढ़, रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा आदि क्षेत्रों से अधिक संख्या में आनन्द मार्गियों ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सेमीनार का लाभ प्राप्त किया।