रायगढ़। बीती रात शहर के प्रतिष्ठित होटल अंश में चल रहे शादी समारोह में मिलने वाले लिफाफा व ज्वेलरी को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोने के जेवरात सहित नकदी करीब 80 हजार रुपए चोरी हुई है। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बोईरदादर बिनोबा नगर निवासी अखिल मिश्रा पिता भारत भूषण मिश्रा ने बताया कि वो बिजली विभाग रायगढ मे लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ हूं। ऐसे में 14 जुलाई को रात्रि में उसका भाई आदित्य मिश्रा निवासी घरघोडा रायगढ की शादी ढिमरापुर रोड स्थित अंश होटल रायगढ़ में चल रहा था, जहां परिवार के सभी लोग आये हुए थे जयमाला स्टेज के पास भैया भाभी रिशेप्शन मे थे स्टेज मे कुर्सी के उपर भुरे रंग का लेडिस पर्स रखे थे जिसमे मेहमान लोगों के द्वारा दिया गया लिफाफा नगदी रकम एवं सोने के आभुषण को रखा गया था। जिसमे करीब 50000/- नगदी रकम एवं एक नग सोने की अंगूठी स्टोन लगा हुआ वजन करीब 2.50 ग्राम कीमती करीब 15000 रूपये तथा सोने की बाली फुल्ली एवं अन्य जेवरात कीमती 15000 रूपये जुमला रकम करीब 80000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि करीब 10.20 बजे चोरी कर ले गया है वहां उपस्थित गार्ड लोगों से पूछताछ किये कोई पता नही चला है।
शादी समारोह से जेवरात व नकदी सहित 80 हजार की चोरी
होटल अंश में चल रहा था कार्यक्रम
